Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नाउडीह में ब्याही एक विवाहिता के साथ ससुराल वालों के द्वारा दहेज के रकम बकाया रह जाने पर मांगकर लाने का दबाव देते हुए मारपीट की गई है, विवाहिता की पहचान ग्राम नाउडीह की निवासी सोनू राय की पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है, जिनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए विवाहिता ज्योति देवी ने बताया 80 हजार रुपए नगद एवं एक मोटरसाइकिल दहेज में तय हुआ था, बाइक देने के साथ ही दहेज की आधी राशि दे दी गई थी, बकाया राशि के लिए परिजनों के द्वारा समय लिया गया है, जिसे लेकर लगातार भसुर एवं जेठान और इनके पति प्रताड़ित कर रहे हैं, और पैसा तत्काल मांग कर लाने की बात कर रहे हैं।
जबकि इनके माता-पिता के द्वारा 4 महीने का समय लिया गया है, मगर ससुराल वाले कह रहे हैं कि तत्काल पैसे लेकर आओ उसी को लेकर मारपीट की गई है जिसमें इनका सर फूट गया है, जिसके बाद यह थाने में आकर शिकायत की, जहां से इन्हें चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया विवाहिता को चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है, शिकायत के आधार पर विवाहिता के पति एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों को थाने पर बुलवाया गया है, पुछताछ के उपरांत आगे की कार्रवाई होगी।