Bihar | कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा की निवासी एक विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने विवाहिता से उसके कीमती गहने भी छीन लिए। पीड़िता की शिकायत पर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शादी के कुछ दिनों बाद शुरू हुई दहेज की मांग
पीड़िता महिमा जायसवाल, पिता स्वर्गीय मनोज जायसवाल, निवासी नगर पंचायत हाटा ने चैनपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी शादी 22 जनवरी 2025 को आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी हिमांशु जायसवाल, पिता संजय जायसवाल से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी।
शादी के समय पीड़िता के परिजनों द्वारा उपहार स्वरूप लगभग 5 लाख रुपये नकद एवं सोने के गहने—जिसमें चेन, झुमका, नथिया, मांगटीका सहित अन्य आभूषण शामिल थे—दिए गए थे।
3 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग, लगातार मारपीट का आरोप
पीड़िता ने बताया कि शादी के मात्र 15 दिन बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा 3 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने और पिता के स्वर्गवास का हवाला देते हुए पीड़िता के मायके वालों ने 49 हजार रुपये और दिए, लेकिन इसके बावजूद दहेज की मांग और उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
आरोप है कि दहेज को लेकर पति, सास, ससुर, देवर एवं ननद द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की जाती रही। इसी दौरान पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म भी दिया, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला।
दूसरी शादी की धमकी देकर घर से निकाला
पीड़िता के अनुसार, कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने उसके पति की दूसरी शादी कराने की बात कहते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता अपने परिजनों के साथ नगर पंचायत हाटा स्थित मायके आ गई।
इसके बाद नगर पंचायत हाटा में ही दोनों पक्षों के बीच पंचायती हुई, जिसमें ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए, लेकिन वे दहेज की मांग पर अड़े रहे। आरोप है कि पंचायती के बाद भी ससुराल वालों ने हाटा में ही पीड़िता के साथ दोबारा मारपीट की।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विवाहिता द्वारा दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट को लेकर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



