Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर मृतिका के पिता राजकुमार राम ग्राम इसिया के द्वारा बताया गया है, लगभग छह वर्ष पूर्व इनके द्वारा वीरेंद्र राम पिता विश्राम राम से अपनी पुत्री चंदा कुमारी का विवाह किया गया था, दान दहेज में लगभग 5 लाख रुपए खर्च हुए थे, विवाह के उपरांत पति वीरेंद्र राम, ससुर विश्राम राम, सास केसरी देवी, देवर धर्मेंद्र राम एवं परमिंद्र राम, ननद रिंकू देवी आदि द्वारा 2 लाख और दहेज मांग की जाने लगी, और प्रताड़ित किया जाने लगा, कई बार पंचायती भी हुआ समझौते हुए इसी क्रम में चंदा कुमारी को तीन बच्चे भी हो गए, जिसमें एक लड़की दो लड़का, 9 अप्रैल 2025 की शाम एक व्यक्ति के माध्यम से सूचना मिली कि आपकी पुत्री चंदा कुमारी ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है और शव को जलाने के लिए लोग लेकर गए हैं।
जब यह डीह भूजैना पहुंचे तो मालूम चला कि जंगल की तरफ लोग शव जलाने के लिए ले गए हैं, जब जंगल की तरफ पहुंचे तो सभी नामजद लोग शव को जला रहे थे, इन्हें देखकर सब लोग भाग निकले, इसके बाद यह थाने पर पहुंचकर इसकी सूचना दिए, पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो शव जल चुका था। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या और हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव जला देने का आरोप लगाते हुए आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है घर के अन्य सदस्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।