Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बराढ़ी गांव निवासी स्वर्गीय शंकर गोंड के पुत्र चंद्रिका गोंड के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि बीते 9 जून 2024 को चैनपुर थाने में थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी सोमारू गोंड की पत्नी प्रभावती देवी के द्वारा आवेदन दिया गया था।
जिसमें उनके द्वारा बताया गया था की पति रामचंद्र गोंड, ससुर चंद्रिका गोंड, सास, देवर सहित आधा दर्जन से अधिक लोग दहेज के लिए उनकी पुत्री की हत्या कर आनन-फानन में उन्हें बिना सूचना दिए उनकी पुत्री के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिए गए आवेदन में मृतक की मां के द्वारा ससुराल वालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या का आरोप लगाया गया था। जिसे लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।