Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में वर्ष 2010 में हुए दहेज को लेकर हत्या मामले 13 वर्षों से फरार चल रही एक आरोपित महिला की गिरफ्तारी हुई है जिनकी पहचान कुंती देवी पति शंकर बिंद के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2010 ग्राम डोभरी में एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर दी गई थी, हत्या के मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहनी देवी पति बाला बिंद के द्वारा सास ससुर ननद और पति कुल चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि हत्या के मामले में आरोपित रही कुंती देवी पति शंकर बिंद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया कांड संख्या 73/10 मामले में फरार हत्यारोपी कुंती देवी पति शंकर बिंद ग्राम डोभरी के निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।