Homeभगवानपुरदहेज के लिए पत्नी के हत्या मामले में आरोपित पति गिरफ्तार

दहेज के लिए पत्नी के हत्या मामले में आरोपित पति गिरफ्तार

Bihar:    भगवानपुर थाना पुलिस के द्वारा दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपीत पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीत स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के गुप्तनाथ पांडेय का पुत्र मनीष पांडेय बताया गया है। आपको बता दे की शुक्रवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा (पिपरा-कर्णपुरा) गांव निवासी राजेश तिवारी के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना

जिसमे बताया गया था की करीब 7 माह पूर्व मेरी पुत्री प्रिया कुमारी की शादी रामगढ़ गांव निवासी गुप्तनाथ पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय से हुई थी। वही शादी के कुछ समय के बाद पति मनीष पांडेय, ससुर गुप्तनाथ पांडेय, सास किरण देवी, ननद नितू कुमारी, हीरामुनी देवी तथा देवर नीतीश पांडेय उक्त सभी के द्वारा मेरी पुत्री प्रिया कुमारी को मोटरसाइकिल और अंगूठी के मांग को लेकर प्रताड़ित एवं मार-पिट किया जाने लगा। जबकि मेरे द्वारा शादी में उपहार स्वरूप 2 लाख रुपए एवं सोने की चैन समेत कुल 3 लाख रुपए का सामान दिया गया था। आवेदन में पीड़ित पिता के द्वारा बताया गया है कि मेरी पुत्री करीब 5 महीने से गर्भवती थी। अब से करीब दो महीने पहले जब मेरी पुत्री को उक्त सभी 6 लोगों ने मारना पीटना शुरू किया, तो सूचना होने के बाद मैं अपने परिवार के सदस्यों तथा रिश्तेदारों को लेकर अपने पुत्री के ससुराल रामगढ़ पहुंचा।

जंहा हम-सभी के द्वारा ससुराल वालों को खुब समझाया गया। इसके बावजूद वे सभी अपनी मांगों पर अड़े रहे। वही उक्त लोगों के द्वारा मूझसे कहा गया कि यदि हमें मोटरसाइकिल और अंगूठी नहीं दोगे तो तुम्हारी पुत्री को गर्भावस्था में हीं जान से मार देंगे। अब जब मैं अपनी पुत्री के ससुराल रामगढ़ पहुंचा तो मेरी पुत्री  प्रिया मूझे नहीं मिली। इसी आधार पर पुलिस को आवेदन देकर पिता ने बताया है कि उक्त लोगों द्वारा मेरी पुत्री को मारकर उसका शव कहीं छिपा दिया गया। जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पत्नी के हत्यारे पति को मुंडेश्वरी हनुमानगढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments