Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व भी मृतका सीमा देवी को लेकर ससुराल वालों और मायके के लोगों में कुछ महीने पहले भी विवाद हुआ था, मृतका सासाराम जिले केपरसथुआं ओपी अंतर्गत वेद बलिया गांव निवासी हरिद्वार त्रिगुण की पुत्री सीमा देवी हैं जिनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से रामगढ़ थाना के किशनपुरा गांव निवासी दिनेश पांडेय के इकलौते पुत्र मनीष पांडेय से हुई थी, घटना की सूचना मिलते ही मायके वाली ससुराल पहुंचे और अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पति मनीष पांडेय और ससुर दिनेश पांडेय पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने बताया है कि शादी के बाद से मेरी पुत्री सीमा को गाड़ी व सिकड़ी आदि सामानों की मांग कर उसे प्रताड़ित किया जाता था इस दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई कुछ महीने पहले इस तरह की घटना को लेकर लड़की मायके भी आ गई थी इस बीच ऐसी कोई हरकत नहीं होने का वचन देकर मेरी पुत्री को ससुराल किशनपुरा ले आए जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई, लड़की के पिता के आवेदन के आलोक में पिता-पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”53″ order=”desc”]