Homeचैनपुरदहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता से मारपीट, ससुराल से...

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता से मारपीट, ससुराल से निकाला गया

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता से मारपीट, ससुराल से निकाली गई | Kaimur News

Bihar, Kaimur (Chainpur): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इस संबंध में चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता संध्या कुमारी ने बताया है कि उनका मायका डेहरी ऑन सोन के मोहन बीघा में है। 16 जून 2023 को उनके पिता ने पांच लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल, सोने की चेन, सोने की अंगूठी सहित घर का सारा आवश्यक सामान उपहार स्वरूप देकर हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी जयप्रकाश सोनी के साथ कराई थी।

पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में सास द्वारा मायके से दो लाख रुपये और लाने का दबाव बनाया जाने लगा। जब पीड़िता ने मायके की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बात कही, तो ससुराल के अन्य सदस्य—राज सोनी, पुतुल देवी, सुरेंद्र सेठ, काजल कुमारी सहित अन्य लोगों—ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घर से निकाल दिया।

विवाहिता का यह भी आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है। पीड़िता ने यह भी बताया कि ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि यदि वह दोबारा घर लौटी तो उसकी जान ले ली जाएगी।
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विवाहिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments