Another married woman who sacrificed dowry, died due to fire, married only four months ago
Another married woman was sacrificed for dowry on Sunday in village Bhadaula under Kudra police station area of Kaimur district, it is being told that a married woman has died due to burning in the fire, the deceased has been identified as 21-year-old Vicky Kumari. She is said to be the daughter of Radheshyam Singh, a native of village Paikouli of Ramgarh police station.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दहेज की बलि एक और चढ़ी विवाहिता, आग से हुई मौत, चार माह पहले ही हुआ था विवाह
परिजनों के मुताबिक मृतका की शादी करीब 4 माह पहले इस वर्ष जून में रोहतास जिला के करगहर थाना के बैसपुरा गांव के विनोद राय के पुत्र सोनू कुमार से हुई थी, सोनू की ननिहाल भदौला गांव में है जहां उसे संपत्ति मिली हुई है। कुछ दिनों पहले से वह अपनी पत्नी के साथ भदौला गांव में ही रह रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग में बुरी तरह से जल चुकी विवाहिता को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी, वहीं मामले को लेकर विवाहिता के पिता राधेश्याम सिंह ने कुदरा थाना में दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि सोनू कुमार, उसके पिता विनोद राय, माता बिंदु देवी, चाचा दिना नाथ राय और चचेरे भाई रितेश राय इनकी पुत्री को प्रताड़ित किया करते थे।
सोनू ने अपने ननिहाल भदौला में रविवार को 4 बजे भोर में उनकी पुत्री पर केरोसिन तेल डालकर उसे जलाकर मार डाला, इससे पहले वह उनकी पुत्री को मार डालने की धमकी देते हुए पिता से मोटरसाइकिल और सिकड़ी मांगने को कहता था, जबकि वह अपनी पुत्री के विवाह में ही उसे दहेज में दस लाख रुपए और आठ थान गहना दे चुके थे।