During Dussehra fair, miscreants threw bricks to protest against tampering in the pandal

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”21″ order=”desc”]
जानकारी के अनुसार नप के बलवापर गांव के कुछ बदमाश युवकों एवं स्टेशन रोड पूजा समिति के सदस्यों के बीच छेड़छाड़ को लेकर विवाद के बाद ईट पत्थर और गोलीबारी की सूचना मिली है मेला के दौरान करीब 11:30 बजे रात को मेले में घूम रही कुछ लड़कियों के साथ बलबापर गांव के एक दर्जन युवकों द्वारा पूजा पंडाल के पास छेड़छाड़ किए जाने लगा जिसका पूजा समिति के सदस्यों ने विरोध किया, तो बदमाशो में पूजा पंडाल पर हमला कर दिया।
हद तो तब हो गई जब मनचलो के गांव वाले अपने बिगड़ेल मनचलों को डांटने की वजह उसके साथ होकर उपद्रव करने लगे साथ ही रेलवे स्टेशन की पटरी का पत्थर पूजा पंडाल पर फेंकना शुरू कर दिया, इस दौरान पूजा पंडाल और आसपास में अफरा तफरी मच गई वही ईट पत्थर लगने से कई लोग चोटिल हो गए, रेलवे परिसर में फुटपाथी जलेबी, खिलौना और मिठाई की दुकान वालों को भी काफी नुकसान हुआ है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”102″ order=”desc”]
इस दौरान बीच बचाव करने आई रेलवे पुलिस से भी मनचले भीड़ गए और पुलिस जीप को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया इस पथराव में रेल पुलिस के जवान घायल हो गए हैं इस दौरान सूचना के बाद स्थानीय वारिसलीगंज थाना पुलिस पहुंची तो बदमाशों द्वारा उन पर पत्थर बरसाए जाने लगा इस बीच रेलवे स्थानीय पुलिस के एक दर्जन जवान जख्मी हो गए हैं।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”98″ order=”desc”]
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार घटना के दौरान युवको की तरफ से दो राउंड गोली चलाई गई जवाब में पुलिस के द्वारा भी गोली चलाई जाने की बात कही जा रही है हालांकि पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने गोलीबारी के चलने की घटना से इनकार किया है वही एसडीपीओ ने कहा की इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी करवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”84″ order=”desc”]