Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल शुक्रवार की रात करीब 10 बजे करनावे गांव निवासी प्रदीप सिंह की पुत्री शालू कुमारी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी उसे खांसी से समस्या थी जिसको लेकर उसने खांसी की दवा समझकर सिरप की बोतल में रखे एसिड को पी लिया उसके पीते ही छात्रा की स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
घटना को लेकर छात्रा के पिता प्रदीप सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व खांसी की सिरप की खाली बोतल में एसिड को रखा था छात्रा को उसकी जानकारी नहीं थी उसने खांसी की दवाई समझकर एसिड को पी लिया जिससे उनके पुत्री की मौत हो गई इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।