Tuesday, April 15, 2025
Homeबिहारदलाल कहे जाने से मंत्री अशोक चौधरी भड़के कहा इससे हमारा दलित...

दलाल कहे जाने से मंत्री अशोक चौधरी भड़के कहा इससे हमारा दलित समाज आहत है

Bihar: विधान परिषद में दलाल कहे जाने से नाराज मंत्री अशोक चौधरी गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भड़क उठे उन्होंने कहा कि लोगो के पढ़ने लिखने का कोई मतलब नहीं रहा मुझे दलाल बोला जिससे हमारा दलित समाज आहत है हम गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं, अशोक चौधरी की इस बात पर गुस्से में आकर राबड़ी देवी वेल में आकर बैठ गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

Angered by being called a broker in the Legislative Council, Minister Ashok Choudhary got angry on former Chief Minister Rabri Devi on Thursday, he said that there is no point in reading and writing people, calling me a broker, due to which our Dalit society is hurt, we are not sitting to listen to the abuse. Rabri Devi came and sat in the well after getting angry on Ashok Choudhary’s words.

दरअसल बुधवार को अशोक चौधरी ने कहा कि हंगामे की वजह से मैं दलाल शब्द नहीं सुन पाया था मीडिया में वीडियो आने के बाद मुझे पता चला है जब अशोक चौधरी बोल रहे थे तब राजद के विधायकों ने विरोध किया उन्होंने वॉक आउट करने की बात कही, इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि हम गाली नहीं सुनने आए हैं जाना है तो जाइए।

In fact, on Wednesday, Ashok Chaudhary said that due to the uproar, I could not hear the word ‘dalal’, after the video came to the media, I came to know, when Ashok Chaudhary was speaking, the RJD MLAs protested, they talked about a walkout, On this, Ashok Choudhary said that we have not come to listen to abuse, if we want to go, then go.

उन्होंने कहा कि राजद के लोग बोलते हैं कि पिछड़े-अति पिछड़े दलितों का हम सम्मान देते हैं लेकिन बोलते समय वह सब कुछ भूल जाते हैं मैंने कभी तेजस्वी यादव कुछ नहीं कहा राजद के लोग चाहते हैं कि सत्ता उनके पास हो और उनको सभी जात को अपमानित करना है वह समझते हैं कि हम ही श्रेष्ठ है।

He said that the people of RJD say that we give respect to backward and most backward Dalits, but they forget everything while speaking, I never said anything Tejashwi Yadav, the people of RJD want that the power should be with them and they should give all the castes. To humiliate them, they think that we are the best.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments