Bihar Crime: अररिया में एक घिनौनी हरकत सामने आई है बदमाशों के द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस पति को खूंटे से बांधकर उसके सामने ही पत्नी के साथ गांव के 3 युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महिला ने आरोप लगाया है कि शनिवार वह अपने परिवार के साथ घर में खाना खाकर सो रही थी, तभी गांव के तीनों युवक घर का दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गए और दरिंदों ने पहले मेरे पति को खूंटे में बांधकर पीटा, फिर तीन युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ ज्यादती की।
वहीं सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मामले में नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार रात 32 वर्षीय विवाहिता के साथ तीन युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया, महिला के पति व महिला के चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल रहे, घटना के दौरान महिला व उनके पति के चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण पहुंचे थे, गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।