Bihar | कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला चैनपुर बाजार स्थित गाजी मियां रौजा के समीप का है, जहां चोरों ने एक घर के बरामदे में खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते दो दिन पूर्व भी चैनपुर पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था, बावजूद इसके थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
रात में बरामदे से चोरी हुई बाइक
पीड़ित सनाउल्लाह खान (पिता: स्व. जियाउल्ला खान), निवासी गाजी मियां रौजा, चैनपुर ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे वह प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक घर के बरामदे में खड़ी कर अंदर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह उठकर बाहर आए तो बाइक गायब थी।
इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी को लेकर प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।



