Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर में मंगलवार की रात दरवाजे पर खड़ी दो बाइक को चोरों के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है, बाइक चोरी के मामले को लेकर बाइक स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक चोरी की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित अशोक कुमार सिंह जो कि भुवालपुर के निवासी हैं, उनके द्वारा बताया गया रात के पहर इनकी बाइक पैशन प्रो एवं ग्राम नरसिंहपुर के निवासी उपकार यादव की बाइक आई स्मार्ट इन्हीं के दरवाजे पर लगी हुई थी, घर के बाहर से बाउंड्री वाल है सभी लोग घर में सोए हुए थे, रात 3 बजे के करीब अशोक कुमार सिंह शौच के लिए उठे जब बाहर निकले तो दरवाजे पर बाइक नहीं थी।
घर में आकर लोगों से पूछताछ किया गया कि कहीं कोई बाइक मांग कर तो नहीं ले गया, मगर घर वालों के द्वारा किसी को बाइक नहीं देने की बात बताई गई, जिसके बाद रात के पहर आसपास कुछ जानकारी ली गई, मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली दूसरे दिन सुबह आसपास के क्षेत्रों में पता लगाया गया लोगों से जानकारी ली गई मगर कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी, जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बाइक चोरी की घटना से संबंधित शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बाइक चोरी होने की सूचना मिली है, मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।