Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]
इससे पूर्व शराब पीने से रविवार की रात दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी की मौत हो गई थी, जबकि संतोष कुमार दास की माैत सोमवार की सुबह हो गई थी, बताया जा रहा है कि मकसूदपुर निवासी संतोष कुमार दास, दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी, लालटुन सहनी अर्जुन दास और एक अन्य युवक ने रविवार को दिनेश दास से शराब खरीदकर एक साथ बैठकर पीया, इसके बाद सभी अपने घर चले गए, घर पहुंचकर भोजन करने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी, पेट दर्द और उल्टी दस्त होने लगा, शुरू में घर के लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया, दशरथ सहनी को खून की उल्टी होने लगी, आंख की रोशनी गायब हो गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]
पीएचसी पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई, जबकि पेट दर्द की शिकायत के बाद संतोष दास को स्वजन ने सोमवार की सुबह हायाघाट पीएचसी में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई, स्वजन ने दोनों के शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए हायाघाट थाना के सामने स्थित श्मशान में जला दिया, अब तीसरे की मौत के बाद डीएमसीएच में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है, शराब बेचने के आरोपित दिनेश दास से पूछताछ की जा रही है, उसके पास से जब्त शराब को जांच के लिए भेजा जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”52″ order=”desc”]