Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडि़याचक में दरवाजे पर थ्रेसर चलाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष से पति पत्नी एवं पुत्र व पुत्री कुल 5 लोग घायल हो गए है, घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ, जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम कौडि़याचक के निवासी चंपा देवी पति राजमुनी राजभर ने बताया है, गांव के ही सुरेंद्र राजभर द्वारा दरवाजे पर थ्रेसर मशीन चला कर सरसों निकाला जा रहा था, जिसकी धूल घर में आ रही थी, घर में 9 माह का बच्चा सो रहा था जबकि पति राज मुनि राजभर खाना खा रहे थे, जिस कारण से घर के लोगों को परेशानी हो रही थी चंपा देवी के द्वारा सुरेंद्र राजभर को दरवाजे से थोड़ा हटकर थ्रेसर चलाने के लिए कहा गया।
इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और गाली गलौज करते हुए सुरेंद्र राजभर एवं उनके पुत्र जनक राजभर और रितेश राजभर के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी, जिसमें पति राज मुनि राजभर पुत्र नीतीश राजभर पुत्री सिंधु एवं सिंकु राजभर घायल हो गए, स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद झगड़ा छुटा जहां से सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे चैनपुर थाना के माध्यम से सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है, जिसके बाद शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी देने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया मारपीट के मामले में घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज कराया गया है घायलों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।