Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल यह वीडियो सिमरी थाने का है जहां एक युवक अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने पहुंचा था यहां कार्यरत मुंशी ने सीनियर अफसरों के नाम पर युवक से पैसे की डिमांड की उसने कहा कि वरीय अधिकारियों के पास पैसा जाता है इस दौरान युवक ने अपने मोबाइल का कैमरा चालू रखा जिसमें पूरी बात रिकॉर्ड हो गई वीडियो में मुंशी आगे कहता है कि पदाधिकारी आएंगे तो पूछेंगे कि इस पासपोर्ट पर कितना लिया तो हम क्या जवाब देंगे, हम अपने बाल बच्चा का पेट दबाकर अपने वेतन से पैसा देंगे क्या?
वीडियो में युवक अपने वैरिफेशन के लिए गिड़गिड़ाता दिख रहा है वह कहता है कि सर पता रहता कि थाने में आकर वैरिफेशन के लिए पैसा देना होगा तो थाने क्यों आते दूर से आए हैं सर देख लीजिए शाम को मेरी ट्रेन है, इस पर मुंशी कहता है कि करना है तो पैसे दो नहीं तो जाओ, अगर नहीं दोगे तो लेना के देना पड़ जाएगा, फिर वेरीफिकेशन रिजेक्ट हो जाएगा तो फिर से प्रोसेस करना पड़ेगा।
वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं वह कौन वरीय अधिकारी है जो पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर पैसे लेता है वायरल वीडियों में दो व्यक्ति दिख रहे है जो सिमरी थाना के मुंशी हैं हालांकि इसमें एक व्यक्ति के बारे में कहा गया है कि वह सरकारी कर्मी नहीं बल्कि प्राइवेट तौर पर थाना में रहकर गोपनीय शाखा का काम करता है इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर कोई आम आदमी थाना के अंदर गोपनीय शाखा में रहकर किसके आदेश पर ड्यूटी कर रहा है इसे किसने रखा है यह कौन है, इस संबंध में एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।