Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल चांद बाजार में पाढी के मनोज सिंह के रस कुंज मिठाई की दुकान में पिछे से अजेझट फैन को तोड़कर चोर ने आराम से मिठाई की दुकान में घुसकर 2 हजार रूपए, 15 हजार की मोबाइल एवं हजार रुपए की मिठाई लेकर चंपत हो गए है। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर ही दिखाई पड़ रहा है। यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर ने मुंह ढका रहने के कारण पहचान करने में मुश्किल हो रही है। सीसीटीवी कैमरे में चोर की कलाई में घड़ी पहना हुआ साफ दिखाई पड़ रहा था।
मिठाई दुकान के डायरेक्टर मनोज सिंह ने थाने पर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी का काम देख रहे एसआई राजेश कुमार ने कहा 112 नंबर पुलिस टीम लगातार गश्ती कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के सुराग के आधार पर चोर को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। 112 नंबर पुलिस टीम के द्वारा गश्ती दल पर सवाल खड़ा हो रहा है। चांद बाजार के दुकानदारों ने कहा पुलिस जब थाना के 200 मीटर दूर चोरी नहीं रोक पा रही है। पुलिस कारवाई कुछ भी करे लेकिन थाना के नजदीक मिठाई के दुकान में हुई चोरी की घटना 112 नंबर पुलिस टीम पर सवाल तो उठाया जा रहा है।