Homeरोहतासतेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में काराकाट के 4 मजदुर...

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में काराकाट के 4 मजदुर घायल

 Bihar: रोहतास, तेलंगाना के संगारेड्डी के एक केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के अमरथा गांव के चार मजदूरों के भी चपेट में आने की सूचना मिल रही है। जिसमे से एक का इलाज वहीं चल रहा है, जबकि अन्य तीन का कुछ पता नहीं चल रहा। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। पीड़ित परिवार समेत कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। अमरथा निवासी दिलीप गोसाईं की पत्नी मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। अन्य महिलाओं द्वारा संभालने के बावजूद वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsग्रामीणों ने बताया की उस विस्फोट की चपेट में आने से इस गांव के हंसते-खेलते 4 परिवारों की जिंदगी तबाह हो गई है। दरसल अमरथा टोला के दिलीप गिरी, दीपक पासवान, डब्लू पासवान व इस गांव के दामाद कछवां थाना के खिरिआंव निवासी नागा पासवान उस कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को कंपनी में हुए विस्फोट के बाद दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान व नागा पासवान का कोई पता नहीं चल पा रहा है, जबकि डब्लू पासवान गंभीर रूप से घायल हैं।

वही इस घटना की जानकारी भी घायल डब्लू पासवान के द्वारा मोबाइल से दिया गया। बताया कि विस्फोट में उनका शरीर काफी जल गया है। किसी तरह भागते हुए पास के फाइनेंशियल अस्पताल बिरमपुरा पहुंचे हैं। वहां के किसी अन्य कम्पनी में कार्यरत गांव के ही नरेंद्र तिवारी ने मोबाइल पर बताया कि डब्लू पासवान अभी आइसीयू में हैं, लेकिन बाकी तीन लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है। अभी तक 30 से अधिक शव कंपनी से निकाले गए हैं, लेकिन पूरी तरह से जल जाने के कारण किसी की पहचान नहीं हो पा रही है। शवों का डीएनए जांच कराया जा रहा है, ताकि उनकी पहचान हो सके। इधर पीड़ित परिवार का आरोप है कि जानबूझ कर कंपनी कर्मियों द्वारा इनकी पहचान छिपाई जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments