Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल चालक की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत भरहुआ गांव निवासी बीरबल कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए NHI टीम के RPO उमेश कुमार के द्वारा बताया गया कि हमारी टीम मोहनियां के पटना मोड़ के पास थी। इसी बिच सूचना मिला कि दुर्गावती में सड़क हादसा हो गया है। जिसके बाद तत्काल हम लोग वहां पहुंचें तो पता चला कि एक मैजिक और एक ट्रक चालक अपने-अपने गाड़ी को NH पर खड़ा कर चाय पी रहे थे। तभी पीछे से नींद में आ रहा एक हाईवा ने मैजिक गाड़ी के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि मैजिक गाड़ी सिमटते हुए आगे वाली ट्रेलर गाड़ी में चिपक गई।
इस हादसे में हाईवा चालक केबिन में बुरी तरह से फस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चालक को हल्की चोटें आई है, जिसे दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है। वही दुर्गावती सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि NH- 19 पर कुल्हड़ियां के पास एक सड़क हादसा होने की जानकारी मिली। हम लोग वहाँ पहुंचे। चालक को बाहर निकाला गया है। चालक को हल्की चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।