Homeचांदतेज रफ्तार में आ रही मवेशियों से लदी पिकअप पलटी, मौके पर...

तेज रफ्तार में आ रही मवेशियों से लदी पिकअप पलटी, मौके पर ही चार पशुओं की मौत

Pickup laden with cattle coming at high speed overturned, four animals died on the spot

चांद थाना
चांद थाना

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं बिहार के बॉर्डर के पास महदाइच गांव के समीप शनिवार को तेज रफ्तार में आ रही मवेशियों से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस कारण से मौके पर ही 4 पशुओं की मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के काफी संख्या में भीड़ जुट गई जिनके द्वारा इसकी सूचना चांद थाने को दिया गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा गड्ढे में पलटा पिकअप निकालने का कार्य किया जाने लगा।

इस मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की तरफ से एक पिकअप पर पशुओं को लाद कर तेज रफ्तार में पिकअप आ रही थी, बिहार के बॉर्डर में प्रवेश करते ही महदाइच गांव के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिस कारण से पिकअप पर लगे 4 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप को छोड़कर मौके पर से भाग गया।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में पशु तस्करी पर प्रशासन काफी सख्त है, जिस कारण से पशु तस्कर अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश से बिहार में पशुओं को लेकर आते हैं, पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पशु लदे वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है, जिस कारण से पशु लदे वाहन ज्यादातर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, इस दुर्घटना में कई बार कई लोगों की जानें भी चली गई है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एक पशु लदा पिकअप गड्ढे में पलट गई है, जहां चार पशु की मौत हो गई है सूचना तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची गड्ढे में पलटी पिकअप को निकलवाया गया है, इसके बाद इस मामले में जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments