Bihar (Kaimur): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी गुमटी से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान खरिगांवा निवासी बिग्गू राम के 22 वर्षीय पुत्र मदन कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों में भोला कुमार (17 वर्ष, पिता—विदेशी बिंद, ग्राम खरिगांवा) और विकास कुमार (25 वर्ष, पिता—मोती शर्मा, ग्राम मोरवा) शामिल हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मदन कुमार और भोला कुमार बाइक पर सवार होकर ग्राम मोरवा गए थे, जहां से वे विकास कुमार को साथ लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात करीब 10 बजे अमांव गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 219 पर उनकी बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर गुमटी से टकरा गई।
काफी देर बाद स्थानीय लोगों को दुर्घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों घायलों को चैनपुर सीएचसी पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में मदन कुमार की मौत हो गई, जबकि भोला कुमार और विकास कुमार का सदर अस्पताल में इलाज जारी है। बताया गया कि विकास कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में चैनपुर-चांद सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में तीन युवक घायल हुए थे, जिनमें मदन कुमार की मृत्यु हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर चैनपुर थाना में सुरक्षित रखा गया है।



