Homeजमुईतेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों में दो...

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों में दो की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल

Two of the three bike riders died on the spot due to the collision of the high speed pickup, one seriously injured

घटना के संबंध में जानकारी लेती पुलिस
घटना के संबंध में जानकारी लेती पुलिस

Bihar: जमुई जिले के जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर हांसडीह शिव मंदिर के समीप शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसके इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक युवकों की पहचान स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के हरनाहा मोहल्ला निवासी लेखो यादव के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार और भज्जू साव के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है, वहीं घायल युवक की पहचान प्रदीप साह के पुत्र 16 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक दोस्त है और बाइक पर सवार होकर तीनों मनियड्डा की ओर घूमने गए, वापस लौटने के दौरान हांसडीह के समीप सामने से तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर इनके बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वही घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई, जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया, वही पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाने ले आई है, जहा पिकअप मलिक का पता लगाया जा रहा है, वही दोनों युवकों के मौत के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसार गया है, दोनों मृतक युवको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अचानक हुए इस हादसे से दोनों युवकों के परिवारों में सदमे का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments