Bihar: रामगढ़, मोहनियां बक्सर पथ पर जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया गेट के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चपेट में आने से एक व्यापारी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। दरसल यह घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है। मृत व्यापारी की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी स्वर्गीय रुपचंद साह के पुत्र सामू साह के रूप में की गई है। वही दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक सहित कार को भटौली ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची मोहनियां पुलिस ने भटौली गांव से दुर्घटना में शामिल डस्टर कार को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर मोहनियां थाना ले गई एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया गया की चालक शराब के नशे में था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भटौली गांव निवासी सामू साह चौरसिया किसी किसान का गल्ला खरीद के लिए धान का नमूना लेने जा रहे थे। सड़क पार कर उनको हरदेइया मौजा में जाना था। वे नवोदय विद्यालय के समीप गेट के पास सड़क पार कर रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही डस्टर कार ने उन्हें रौंद दिया और अनियंत्रित होकर कार चारदीवारी के पास खड़ी हो गई।
इसी दौरान चौरसिया बस्ती के लोगों ने कार को घेर लिया और चालक को भागने का मौका ही नहीं मिल सका। दुर्घटना के बाद निजी वाहन से लोग बनारस के लिए प्रस्थान कर गए। चंदौली पहुंचते ही उक्त व्यापरी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से भटौली गाँव में मातम पसर गया है। मृत सामू साह के पांच पुत्र हैं। सबकी शादी हो गई है।