Homeऔरंगाबादतेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को कुचला, मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को कुचला, मौत

Bihar: औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुण-नबीनगर पथ में एनीकट नर्सरी के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को कुचल दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया मृतक की पहचान अमृत चौधरी धमनी गोला निवासी के पुत्र अरमान कुमार और पुत्री सिमरन कुमारी के रूप में की गई है जो बाइक से बारुण बाजार जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी और एनपीजीसी कंपनी से निकले हुए राखी इसी सड़क से 24 घंटे ओवरलोड परिवहन होते रहता है प्रशासन इससे बेखबर है वाहन चालकों को परेशानी होती है दुर्घटनाएं हो रही है, मृतक सिमरन कुमारी अच्छा फुटबॉल खेलती थी 2 वर्ष पहले जिले में चयन होकर सिवान में रहकर फुटबॉल खेलते हुए प्रशिक्षण ले रही थी गर्मी की छुट्टी पर आई थी घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

दरअसल जिला पदाधिकारी को कुछ दिन पहले पत्राचार किया गया था जिसमें जिक्र किया गया था कि ओवरलोड वाहन को प्रतिबंध करते हुए बड़ी वाहन एवं राख की ढुलाई वाले वाहन दिन में न चलें, करीब दो घंटे तक बारुण-नबीनगर पथ जाम रहा अंचलाधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया, थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments