Homeचैनपुरतेज रफ्तार की हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10...

तेज रफ्तार की हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर धरौली मार्ग में ग्राम नन्ना के समिप रविवार की शाम 4 बजे के करीब तेज रफ्तार की एक हाईवा मिक्सर मशीन वाहन ने सामने से आ रही ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि मिक्सर मशीन के द्वारा सौ से डेढ़ सौ मीटर के करीब घसीटते हुए ई-रिक्शा को ले जाया गया जिस कारण ई रिक्शा पर सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें एक की मौत मौत मौके पर ही हो गई जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें पांच अन्य और लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि 4 की स्थिति गंभीर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत
हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत

स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरबीट से ई रिक्शा पर सवार होकर 10 लोग चैनपुर जा रहे थे, तभी अमांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा मिक्सर मशीन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा को सौ से डेढ़ सौ मीटर तक घसिटते हुए मिक्सर वाहन ले कर चली गई, जिस कारण वाहन पर सवार ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 1 ग्राम सिरबीट के निवासी शिवगहन सिंह कुशवाहा पिता स्वर्गीय जगरूप सिंह कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।

हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत
हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत

जबकि ई रिक्शा पर सवार अन्य 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने चैनपुर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल घायलों को बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया जिसमें 5 लोगों को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया, सभी लोगों की मौत इलाज के क्रम में एवं वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई है उन 5 लोगों में दिलीप राम पिता रामदहिन राम ग्राम सिरबीट एवं ई रिक्शा चालक भानु राम पिता रघुवर राम ग्राम सिरबीट, ग्राम भेकास की निवासी मुराही देवी पति अर्जुन पासवान, जबकि वाराणसी ले जाने के दौरान दो लोगो की मौत हो गई है।

हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत
हाईवा मिक्सर वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर 10 घायलों में छह की मौत

अन्य घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिनमें मंजू देवी पति मनोज चौबे एवं साहिल आलम पिता बाबर आलम दोनों ग्राम सिरबीट के निवासी है, राहुल कुमार पिता स्वर्गीय चंदेश पासवान जो कि तियरी चकिया के निवासी हैं अपने नाना नेबू लाल पासवान के घर सिरबीट आए हुए थे, वही ई-रिक्शा पर सवार देवमुनि चौधरी पिता मंगरु चौधरी जो कि भगवानपुर के पतरिया गांव के निवासी हैं उनके भी घायल होने की सूचना है।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर किया पथराव

दुर्घटना में 10 लोगों के घायल एवं एक की मौके पर ही मौत एवं पांच अन्य की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए, ग्रामीण इतने आक्रोश में थे कि पुलिस के द्वारा समझाने का कोई असर उनके उपर नहीं देखा गया, जिसके बाद चैनपुर पुलिस के साथ ही मौके पर चांद पुलिस के थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल सहित एवं इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भु सिंह के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जाने लगा मगर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चैनपुर पुलिस को ईट पत्थर चलाते हुए खदेड़ दिया गया, चैनपुर पुलिस किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, ग्रामीणों के द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को मौके पर ही मुआवजा देने की मांग की जाती रही।

वही मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया घटनास्थल पर एक की मौत हुई है जबकि 9 अन्य घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, जिसमें 4 और लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, अन्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया है, मिक्सर वाहन चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया और मारपीट की जाने लगी, जिसे ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाते हुए चैनपुर थाना ले जाया गया है, पूछताछ में युवक ने अपना नाम से शेख इम्तियाज पिता शेख अफसर गीतापुर पटेरवा मोहनिया थाना का निवासी बताया मगर उसके द्वारा बताया जा रहा है वह डंपर का चालक नहीं है किसी अन्य वाहन का चालक है स्थानीय लोग डंपर का चालक समझकर मारपीट कर रहे थे, मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया है दुर्घटना में हुई मौत के बाद सरकार के तरफ से प्रवघान के अनुसार जो भी मुआवजे की राशि है, वह दिलवाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments