Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा के समीप भभुआ से वाराणसी जा रही एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराते हुए खेत के चार्ट में पलट गई घटना शुक्रवार की रात 3:00 बजे के करीब की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह स्थानीय लोगों को मिली, मामले को लेकर चैनपुर थाने में वाहन स्वामी के द्वारा आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक, पटना महुआ बाग बजरंग रोड के निवासी जितेंद्र कुमार पिता प्रेमचंद राम भभुआ अपने ससुराल में आए हुए थे, किसी कार्य के लिए उनका ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर वाराणसी जा रहा था।
उस दौरान अचानक सड़क पर एक पशु आ जाने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ लगाए गए विद्युत पोल से टकरा गई, स्कॉर्पियो की स्पीड इतनी अधिक थी कि पोल टूट कर बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया पोल के अंदर लगाए गए लोहे की सरिया वाहन में चौतरफा लिपटा गई
जिसके बाद पोल सहित स्कॉर्पियो खेत के चाट में चली गई, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है मगर बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चालक को कुछ नहीं हुआ, जिसे जानकर लोग अचंभित हैं की चालक बिल्कुल सुरक्षित है, रात के पहर ही स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके पर से भाग निकला, दूसरे दिन की सुबह स्थानीय लोग खेत के चाट में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को देखे जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई।
दिन के 10 बजे के करीब वाहन स्वामी जितेंद्र कुमार पिता प्रेमचंद राम के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए सूचना दिया गया कि अचानक मुख्य सड़क पर पशु आ जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खेत के चाट में पलट गई, चालक बिल्कुल सुरक्षित है कोई हताहत नहीं है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस गई वाहन स्वामी के मुताबिक चालक स्कॉर्पियो में अकेले थे, उस दौरान दुर्घटना हुई थी चालक बिल्कुल सुरक्षित है जिस कारण से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकलवाते हुए वाहन स्वामी को वाहन कागजी करवाई पुर्ण करते हुए सौंप दिया गया है।