Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नेत्रालय के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार की बोलेरो ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय लोगों ने चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है, घायल युवक की पहचान सोनू कुमार पिता प्यारे राम ग्राम जमालपुर पतेरी थाना चांद के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल सोनू कुमार ने बताया चैनपुर शांति नेत्रालय में आंख दिखाने के लिए वह बाइक से आ रहे थे तभी समीप हॉस्पिटल के तरफ मुड़ने ही वाले थे तभी भभुआ की तरफ से आ रही है एक तेज रफ्तार की बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी इसमें यह गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि बोलेरो चालक बोलोरो लेकर मौके पर से भागने में कामयाब हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।





















