Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूपापट्टी के समीप तेज रफ्तार की एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस कारण से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायलों की पहचान भगवानपुर के कन्हैया मल्लाह एवं ग्राम भैसाही के निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए कन्हैया मल्लाह के पिता राजू मल्लाह के द्वारा बताया गया, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भगवानपुर से चैनपुर कुछ कार्य वश जा रहे थे, उस दौरान रूपापट्टी गांव के समीप अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण कन्हैया एवं मिथिलेश दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों के माध्यम से दुर्घटना की सूचना इन्हें मिली , तत्काल सभी लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे, भभुआ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है, इलाज के लिए दोनों युवकों को ले जाया जा रहा है, वहीं खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा युवक अनियंत्रित होकर चलती ट्रेन से गिरा नीचे हाथ और पैर कटा
Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में रविवार के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के धनेछा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक का हांथ-पैर कट गया । युवक चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से कुदरा रेलवे स्टेशन जा रहा था, आसपास के लोगों की मदद से युवक को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कुदरा बाजार के लालापुर निवासी लल्लन साह का पुत्र 24 वर्षीय मंटू साह अपने दोस्तों के साथ चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से कुदरा आ रहा था, धनेछा रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिर गया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है ।