Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवा नहर के समीप एक बाइक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुला के निवासी कुसुम कुमार पिता शंकर राम एवं रोहित कुमार पिता रामायण राम का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक रोहित कुमार की कुछ दिन पूर्व ही विवाह हुई है, बताया जा रहा है कि उसमें उन्हें लड़की पक्ष की तरफ से बाइक भी दिया गया था, उस बाइक पर सवार होकर गांव के कुसुम कुमार के साथ वह चैनपुर कुछ निजी कार्य से गए हुए थे, जहां से वापस लौट के दौरान केवा नहर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार की पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई, उक्त घटना गुरुवार की रात 8 से 9 बजे के करीब की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से भी दोनों युवकों को रेफर कर दिया है, परिजनों के द्वारा इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है, परिजनों के मुताबिक दोनों युवकों का पैर फ्रैक्चर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट है।
Post Views: 114