Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा चौक पर बीते गुरुवार की रात 11:15 के करीब उत्तर प्रदेश से तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोग चौक पर लगाए गए बाबू जगजीवन राम के मूर्ति के गोलंबर से टकरा गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निवी के निवासी मनीष यादव पिता बीरबल यादव के रूप में हुई है, जबकि घायलों में संदीप यादव पिता गणेश यादव भभुआ वार्ड संख्या 21 के निवासी हैं वहीं सहदेव कुमार पिता जिताई सिंह अधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोन्दा के निवासी बताएं गए है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर यूपी की तरफ से तीन लोग आ रहे थे, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जो खरिगांवा चौक पर बाबू जगजीवन राम के लगाए गए प्रतिमा के गोलंबर से टकरा गई, जिसमें मनीष यादव का सिर गोलंबर को घेरने के लिए लगाया गया लोहे के ग्रिल से टकराते हुए लोहे की ग्रिल में निकली नुखिली छड़ चेहरे एवं सिर में धंस गई, जबकि साथ में रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खरिगांवा चौक पर मौजूद चौकीदार सुरेश बिंद के द्वारा तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई तब तक दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर से बाहर निकल गए, जिसमें स्थानीय व्यक्ति कल्लू केसरी एवं नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए सभी को खेला के माध्यम से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खरिगांवा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा तीनों घायलों की जांच पड़ताल और प्राथमिक उपचार किया जाने लगा, जिसमें मनीष कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल सहदेव कुमार एवं संदीप यादव उर्फ छोटू यादव को रेफर किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी को प्रथम चैनपुर ले जाया गया, जहां से भभुआ सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जानकारी के मुताबिक भभुआ सदर अस्पताल से सहदेव कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि संदीप यादव का इलाज जारी है।

इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना मिलने ही तत्काल मौके पर पुलिस को भेजकर घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक मनीष यादव के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गई, पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, बाइक सवार तीनों लोग उत्तर प्रदेश से वापस लौट रहे थे उस दौरान यह दुर्घटना घटित हुई है।