Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेनौरा में तेज रफ्तार की पिकअप की चपेट में आने से घायल हुए दो युवकों के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए पिकअप चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक तेनौरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप कि चपेट में आने से गांव के ही देवानंद राम के पुत्र छोटू कुमार एवं भतीजा महाबली कुमार पैक्स गोदाम के सामने गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस मामले में घायलों के परिजन देवानंद राम के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए पिकअप चालक मनीष यादव पिता सुग्रीव यादव उर्फ ननकू यादव ग्राम निरंजनपुर के ऊपर लापरवाही से पिकअप चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी है जिनका वाराणसी ट्रामा सेंटर मे इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।