Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया रामगढ़ पथ पर डड़वा के समीप बुधवार तेज रफ्तार की दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिस कारण दोनों बाइकों पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में ग्राम भरखर के निवासी प्यारे बिंद के पुत्र राकेश कुमार, अरुण प्रजापति के पुत्र किशोर कुमार, एवं लोहा बिंद के पुत्र राजकुमार बिंद, डड़वा के निवासी बच्चू सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार एवं नरेंद्र सिंह के पुत्र शिव मुनि कुमार का नाम शामिल है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भरखर के निवासी राकेश कुमार, किशोर कुमार और राजकुमार बाइक पर सवार होकर मोहनिया हुए थे, बाजार करने के बाद तीनों लोग घर लौट रहे थे, वहीं डड़वा निवासी अभिषेक कुमार एवं शिव मुनि कुमार मोहनिया बाजार करने जा रहे थे, इसी दौरान डड़वा स्थित महावीर मंदिर के समीप दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद पांचों लोग सड़क पर फेंका गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज प्रारंभ किया गया, मगर राजकुमार एवं अभिषेक कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य घायलों का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, वहीं दुर्घटना के बाद घायल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।