Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी का दोबारा गठबंधन होगा या नहीं यह लालू यादव तय करेंगे, बताया कि वह यात्रा के जरिए अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं मजदूर दिवस पर उन्होंने अपनी जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की जिसके तहत व राज्य के हर जिले में जाएंगे अपने जनशक्ति परिषद के बैनर तले इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे किसानों मजदूरों से जुड़ कर उनकी समस्याओं को समझ कर उसको दूर करना है।
दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अटकलें लगाई जा रही है कि जदयू राजद का गठबंधन हो सकता है, इसी बात पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि इनका गठबंधन होगा या नहीं इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे चारा घोटाला मामले में उन्हें जमानत मिल गई है अभी वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है स्वस्थ होकर वह जल्द ही एम्स से डिस्चार्ज होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी लगातार परेशान कर रही है हालांकि अलग बात है कि राजनीति में कोई भी दल किसी भी दल के साथ मिल सकता है इस दौरान तेज प्रताप यादव ने साफ तौर पर कहा है कि जदयू भाजपा का रिश्ते ठीक नहीं है इस पर राजनीति कयासबाजी तेज हो गई है क्योंकि हाल ही में उनके परिवार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे वही मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में भी तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव ने शिरकत की थी, वही तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है उन्होंने साफ कहा है कि नीतीश कुमार और उनके पिताजी इस मामले पर बात करें और दोनों का फैसला जो होगा हम स्वीकार करेंगे, जनता चाहती है कि तेजस्वी यादव सीएम बने।