Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है। तो समझिए घंटी बजाने से पेट भरने वाला है। आप सब लोग इतनी अफवाह में मत ध्यान दीजिये। मंदिर और मस्जिद से पेट नहीं भरता । भगवान का अर्चना आस्था एवं मन से होती है। यह सब दिखावटी करते हैं असली श्रद्धा मन में होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि टीका लगाकर भगवा पहना के हो हल्ला करने से नहीं होता है मन में भगवान हो और समाज में शांति हो। कोई धर्म नहीं सिखाता है आपस में बैर करना।
उन्होंने कहा कि हम लोगों की शुरू से ही मांग रही है की जाति आधारित गणना की जाए। हम लोगों ने जाति आधारित गणना और सर्वेक्षण करवाया है और जिसका आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी जाति में गरीब है और सभी लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की गई। जब हम नेता विरोधी दल थे तो हमने इस चीज को लेकर प्रस्ताव रखा था और नीतीश कुमार ने महानता दिखाते हुए हमारी बातों को सुना था। 84 से 85% पिछड़ा और अति पिछड़ा के जो लोग हैं उनका आंकड़ा अब सामने आ गया है। जो साइंटिफिक डाटा मिला है उसके तहत अब जो पिछड़े हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश की जाएगी।