Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नैयवाडीह गांव पहुंचकर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अपराधियों में चकाई थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी रामू कुमार वर्मा, संजय वर्मा तथा विकास शर्मा शामिल है, इस दौरान हबबलाल मंडल, गोविंद मंडल, अशोक वर्मा एवं एक अन्य अज्ञात अपराधी मौके से फरार हो गया।
छानबीन के दौरान गिरफ्तार विकास शर्मा एवं रामकुमार वर्मा के पास से एक-एक मोबाइल फोन तथा घटनास्थल से एक लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया, गिरफ्तार साइबर अपराधी रामकुमार वर्मा के मोबाइल की जांच करने पर विभिन्न तिथियों को विभिन्न खातों एवं यूपीआई के माध्यम से ट्रांजैक्शन डिटेल का स्क्रीनशाट बरामद किया गया है, गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों ने साइबर फ्राड करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है।
आम जनता को प्रलोभन देते हुए फर्जी सिम एवं फर्जी खाता का प्रयोग कर फोन पे के माध्यम से कई लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं, इसे लेकर चकाई थाना में केस भी दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, वही टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।