Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है चार अज्ञात लोगों के द्वारा क्रूरता की हद पार करते हुए एक तीन वर्षीय मासूम बच्चें के साथ जमकर मारपीट की गई और मरा हुआ समझकर अरहर के खेत में फेंक दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव की है, राजकीय बुनियादी विद्यालय के बगल में स्थित अरहर के खेत से एक गंभीर रूप से घायल अवस्था में तीन वर्षीय बच्चे को गांव के लोगों के द्वारा बरामद किया गया, बच्चें की पहचान के बाद परिजनों ने घायल बच्चे का इलाज करवाते हुए थाने में आवेदन दे शिकायत की है, घायल बच्चे की पहचान विनोद बैठा के तीन वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है जो रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुछिला के निवासी है, वर्तमान समय में 3 वर्षीय बच्चा अपने मां के साथ अपनी नानी गांव आया हुआ है।
घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए 3 वर्षीय बच्चा विवेक कुमार की मां सुषमा देवी ने बताया उनका विवाह कोचस थाना क्षेत्र के ग्राम कुछिला में हुआ है पति मुंबई में मजदूरी का कार्य करते हैं, पति की अनुपस्थिति में वह उदयरामपुर मायके में ही रह रही है, घटना 21 फरवरी 2024 की दोपहर 2 बजे की है, कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा तीन वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट करते हुए उसे अधमरा कर दिया गया और मृत समझ कर राजकीय बुनियादी विद्यालय उदयरामपुर के बगल में अरहर के खेत में फेंक दिया।
इस बात की जानकारी गांव की ही एक महिला को तब हुई जब वह अरहर के खेत में घास काटने के लिए गई अघमरे अवस्था में बच्चों को देखकर, वहां से उठाकर विद्यालय के समीप लाकर सड़क पर लिटा दिया गया, बच्चे की पहचान होने के बाद महिला ने घर पर आकर बताया, जिसके बाद सुषमा देवी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो बच्चे के सर के पीछे काफी जख्म पाए गए साथ ही पीठ पर डंडे से मारने के काफी निशान देखे गए, तत्काल सभी बच्चें को निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से इलाज के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
सुषमा देवी के द्वारा आगे बताया गया गांव के एक बच्चें के द्वारा मारपीट करते हुए देखा गया था उसने बच्चें को छुड़ाने का प्रयास भी किया मगर उस बच्चों के साथ भी मारपीट की गई और भगा दिया गया बच्चा डर से कुछ बोलने को तैयार नहीं है, सिर्फ इतना बता रहा है, चार लोग मुंह बांधे हुए थे बच्चे को बेरहमी से पीटते हुए विद्यालय के बगल में स्थित अरहर की खेत की तरफ ले गए, मुंह बांधे चार लोग कौन थे यह किसी को जानकारी नहीं हो सकी है।
मामले की जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया घटना को लेकर चैनपुर थाने में बच्चे की मां द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटनास्थल पर मामले की जांच के लिए पुलिस बल को भेजा गया है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।