Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसकी सुविधा देते हुए एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर हथियारों का खेप लेकर मुंगेर से जमुई से होते धनबाद की ओर तस्करी करने आ रहा है, सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, चालक साहिल अंसारी, बीएमपी सिपाही उदय कुमार,राकेश कुमार व डीआईयू टीम जमुई को छापेमारी का आदेश दिया गया, छापेमारी के दौरान उक्त हथियार तस्कर को जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-एक के समीप नरसौता बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि तस्कर पर पूर्व में भी हथियार तस्करी करने का मामले में मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना व खगड़िया जिला के मोरकाही थाना में मामला दर्ज है, तस्कर पूर्व में भी हथियार तस्करी करने के आरोप में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है, गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई बड़े तस्करों के नाम सामने आए हैं हथियार तस्कर के अनुसार हथियार तस्करी की एवज में एक हजार एक हथियार पर दिया जाता था हालांकि ऐसी सूचना मिल रही है कि हथियार तस्करी करने जा रहे दो तस्कर पुलिस सूचना मिलते ही भाग निकले जबकि एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।