Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि रविवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स, मध निषेध विभाग थाना पुलिस ने समेकित चेकपोस्ट, रामगढ़ रोड एवं मोहनिया बस पड़ाव से छापेमारी करते हुए 235 लीटर शराब के साथ पांच को गिरफ्तार किया है पहला मामला मोहनिया-रामगढ़ पथ पर भरखर गांव के समीप का है, हुंडई कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 147 लीटर शराब बरामद हुआ।
कार चालक उदय कुमार ग्राम खरोज, थाना सुरपुरा जिला रोहतास को गिरफ्तार करते हुए उसकी कार को जप्त कर लिया गया, वह कार से रामगढ़ से अपने गांव जा रहा था, वहीं दूसरा मामला समेकित चेकपोस्ट की जांच चौकी पर यूपी की तरफ से आ रही एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई जिस पर दो युवक सवार थे उनके पास एक बैग था जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 75 लीटर शराब बरामद किया गया, बाइक सवार विवेक कुमार और निकेश कुमार परसर थाना काराकाट जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही तीसरा मामला पुलिस को गुप्त सूचना सूचना के आधार पर मोहनिया बस स्टैंड से दो युवको गिरफ्तार किया गया जो बैग में 11 लीटर शराब लेकर सासाराम जा रहे थे गिरफ्तार युवकों में जावेद उर्फ मोहम्मद वारिस, शेरगढ़, थाना सासाराम और शहबाज आलम निवासी सराय रोड जिला रोहतास का नाम शामिल शामिल है इन सभी से रविवार को पूछताछ के बाद इन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।