Homeरोहतासतीन करोड़ सरकारी राशि गबन मामले में पूर्व नाजिर गिरफ्तार

तीन करोड़ सरकारी राशि गबन मामले में पूर्व नाजिर गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल के पूर्व नाजिर ओम प्रकाश सिंह को 3 करोड़ रुपए गबन मामले में पटना रेलवे स्टेशन से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, उस गिरफ्तारी सासाराम पुलिस ने की जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में सासाराम लाया गया उस पर मद्य निषेध विभाग के तहत वाहनों की नीलामी का पैसा और बाजार से समिति सासाराम में स्थित दुकानों की किराए का पैसा नहीं जमा करने का आरोप है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सासाराम नगर थाने में सासाराम अनुमंडल के उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की नीलामी के दो करोड़ 16 लाख रुपए और बाजार समिति की दुकानों के किराए राशि गबन का आरोप है, इसे लेकर 5 दिसंबर 2022 उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, गिरफ्तार नाजिर पर बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय से भी करीब 57 लाख रुपए गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है, अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बीते जनवरी माह में ट्रेजरी वह संबंधित बैंक से चालान सत्यापन कराने के बाद घोटाले करने का मामला का खुलासा हुआ था।

इस संबंध में बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने भी बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 57 लाख रुपया का हिसाब नहीं मिलने पर जाच करवाया था। जांच में तत्कालीन नजीर ओमप्रकाश द्वारा भेजा गया चालान फर्जी पाया गया था, चालान से बैंक व ट्रेजरी में सत्यापन के बाद मामले का खुलासा हुआ था, चेक बाउंस के एक अन्य मामले में 18 अक्टूबर 2022 को बिक्रमगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में जेल जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments