Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सासाराम नगर थाने में सासाराम अनुमंडल के उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की नीलामी के दो करोड़ 16 लाख रुपए और बाजार समिति की दुकानों के किराए राशि गबन का आरोप है, इसे लेकर 5 दिसंबर 2022 उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, गिरफ्तार नाजिर पर बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय से भी करीब 57 लाख रुपए गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है, अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बीते जनवरी माह में ट्रेजरी वह संबंधित बैंक से चालान सत्यापन कराने के बाद घोटाले करने का मामला का खुलासा हुआ था।
इस संबंध में बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने भी बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 57 लाख रुपया का हिसाब नहीं मिलने पर जाच करवाया था। जांच में तत्कालीन नजीर ओमप्रकाश द्वारा भेजा गया चालान फर्जी पाया गया था, चालान से बैंक व ट्रेजरी में सत्यापन के बाद मामले का खुलासा हुआ था, चेक बाउंस के एक अन्य मामले में 18 अक्टूबर 2022 को बिक्रमगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में जेल जा चुका है।