Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग जगह पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में 2 वारंटी है जबकि एक शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कांड संख्या 200/18 मामला साइकिल चोरी से जुड़ा हुआ है गिरफ्तार वारंटी के ऊपर हाटा बाजार से साइकिल चोरी के आरोप हैं, न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, वारंटी जितेंदर राम उर्फ सेचु राम पिता धुरफेकन राम के गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर वह फरार थे जिन्हें मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं कांड संख्या 272/11 में फरार चल रहे वारंटी रामधीन गिरी पिता स्वर्गीय जगन्नाथ गिरी ग्राम हाटा के निवासी जोकि मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जबकि वकील बिंद पिता जमुना बिंद को ग्राम गुनई में शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।