Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव से पुलिस के द्वारा नशे में हंगामा करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम जगरिया के स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी, स्थानीय ग्रामीण रविंद्र यादव पिता रामलाल यादव नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज एवं हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा रविंद्र यादव के गिरफ्तार कर चैनपुर थाने लाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच की गई जिसमें अत्यधिक शराब के नशे में पाए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं चैनपुर के कस्बा मोहल्ले में एक व्यक्ति के द्वारा नशे में हंगामा करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम तस्लीम खान पिता नसीम खान बताया पुछताछ दौरान युवक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जहां से गिरफ्तार कर थाने लाने के उपरांत जांच करवाई गई, जिसमें युवक शराब के नशे में पाया गया।
वहीं ग्राम सिकंदरपुर से शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली जहां से मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा भरत पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया, मटका जांच के दौरान भरत पांडे भी अत्यधिक शराब के नशे में पाए गए, गिरफ्तार तीनों लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।