Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगह छापेमारी में 3 लोग हुए गिरफ्तार शराब भी हुआ बरामद क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगह पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक के पास से शराब बरामद करते हुए मौके पर से उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है, जबकि 2 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
छापेमारी एवं गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा जानकारी दिया गया सूचना मिली थी अवंखरा उस्मान कोटी मार्ग में मदुरना गांव के समीप तीन मुहानी पर एक व्यक्ति के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया एवं मौके पर खड़ी एक बाइक ग्लैमर जिसे जांच किया गया तो एक बैग से 45 पीस ब्लू लाइम का देसी शराब एवं एक सफेद रंग के थैले से 13 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक बरामद किया गया, जहां से मौके पर से शराब कारोबारी अंकित कुमार पिता स्वर्गीय राधेश्याम सिंह को गिरफ्तार करते हुए बाइक जब्त कर थाने लाया गया।
दूसरी सूचना ग्राम नंदना से की गई स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया उसी गांव के निवासी मुन्ना राम पिता रामधनी राम के द्वारा नशे में गाली गलौज किया जा रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को पकड़ कर थाने लाया गया, मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई।
जबकि तीसरी गिरफ्तारी चैनपुर के जगरिया से हुई है ग्राम जगरिया के निवासी राजमोहन बिंद पिता सुदर्शन बिंद शराब के नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और राजमोहन बिंद को पकड़ कर थाने लाई, मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई गिरफ्तार तीनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।