Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में मंगलवार की शाम तीज स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पोखरा में नहाने के क्रम में तीन सगे भाई-बहन गहरे पानी में डूब गए। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया। बचाई गई बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतकों की पहचान
डूबने से जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान रहारी गांव निवासी गजेन्द्र यादव उर्फ उपेन्द्र यादव के पुत्र-पुत्री के रूप में हुई
है। मृतकों में अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और प्रियांशु कुमार (11 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, छोटी पुत्री खुशी कुमारी को ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तीज व्रत के अवसर पर गांव के स्कूल के पास स्थित पोखरा पर बड़ी संख्या में महिलाएं स्नान करने जुटी थीं। इसी दौरान प्रियांशु भी पोखरे में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया।
भाई को डूबता देख उसकी दोनों बहनें अंशिका और खुशी भी पोखरे में कूद गईं। ग्रामीणों ने खुशी को तो बचा लिया, लेकिन अंशिका और प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और दोनों मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
गांव में मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद रहारी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तीज जैसे पर्व के दिन हुए इस हादसे से पूरा गांव गमगीन हो गया है।