Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तिवई में स्थित जेम्स प्रार्थना भवन में 25 दिसंबर को धूमधाम से यीशु मसीह का जन्म दिवस उनके अनुयायियों के द्वारा मनाया गया, जिसमें हजारों लोग शरीक हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यीशु मसीह के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए जेम्स प्रार्थना भवन के फादर विनोद कुमार ने बताया यीशु मसीह के जन्म दिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें काफी लोग सम्मिलित हुए जिसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ।
लघु नाटक के माध्यम से यीशु के जन्म दिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला गया, जिसके उपरांत बाइबल से संबंधित जानकारियां विस्तार से यीशु मसीह के जन्म दिवस में शामिल होने वाले लोगों को दी गई।
जिसके बाद यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के बीच भोज का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र राम के द्वारा किया गया है कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग भी भारी संख्या में सम्मिलित हुए।