Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई में शुक्रवार की रात घर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, चोरों ने घर में रखे नगद रुपए गहने एवं साड़ी आदि की चोरी कर ली गई है, चोरी के मामले को लेकर पीड़ित गृह स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घर में चोरी से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी राज नारायण सिंह पिता शिव मूरत सिंह के द्वारा बताया गया, रामगढ़ चौरसिया नवोदय विद्यालय में यह शिक्षक के पद पर कार्यरत है, सभी परिवार रामगढ़ में ही रहते हैं, ग्राम कुरई स्थित घर में कोई नहीं रहता है, छुट्टी के दिनों में सभी परिवार पहुंचते हैं, शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे गए लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने एवं चांदी के गहने 5 हजार रुपए नगद एवं 60 पीस साड़ी की चोरी कर ली गई है।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा शुक्रवार की रात 2 बजे के करीब फोन के माध्यम से इन्हें प्राप्त हुआ, दूसरे दिन जब यह घर पहुंचे तो चोरी गए सामानों के विषय में जानकारी मिली, अपने स्तर से इनके द्वारा आसपास जानकारी लिया गया, मगर चोरी से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद चैनपुर थाने में आकर शिकायत किए है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चोरी की सूचना मिली है, मौके पर जांच के लिए पुलिस बल को भेजा गया है जांचों उपरांत मामले में कार्रवाई होगी।