Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र ग्राम बबूरहन में एक निजी तालाब में तालाब स्वामी के द्वारा जब जबरन मछली मारने से मना किया गया तो स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट कर तालाब स्वामी को घायल कर देने का मामला सामने आया है, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ, मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम बबूरहन के निवासी विनोद सिंह पिता नथुनी सिंह के द्वारा बताया गया इनका एक निजी तालाब है, जिसमें इन्होंने मछली डाल रखा है 15 नवंबर की तिथि को रात 9 बजे के करीब अचानक यह अपने तालाब की तरफ घूमने चले गए तो देखा गांव के ही प्रीतम सिंह पिता शिवनारायण सिंह, गुंजन सिंह पिता स्वर्गीय दल्लू सिंह, यशवंत कुमार पिता मंगल सिंह, पंकज कुमार पिता मोहन सिंह, इनके तालाब में घुसकर मछली मार रहे थे।
जब इनके द्वारा मना किया गया तो गाली गलौज किया जाने लगा और फोन करके गांव के अन्य लोगों को बुला लिया गया, 10 मिनट में गांव के ही रजनीश कुमार पिता विपिन सिंह, कन्हैया कुमार पिता बलवंत सिंह और कान्हा सिंह पिता बलवान सिंह सुखारी कुमार पिता मोहन सिंह सभी लाठी डंडा और देसी कट्टा राइफल के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान राइफल के कुंदा से भी उन लोगों के द्वारा मारपीट की गई जिसमें यह अचेत होकर वहीं पर गिर गए।
इसके बाद इनके गले के सोने की चैन भी लोगों के द्वारा खींचकर मौके पर से भाग निकला गया, काफी देर बाद यह किसी तरह घर पहुंचे इसके बाद परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज होने के उपरांत इनके द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।