Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत छात्र संदीप कुमार मंगलवार को स्कूल पढ़ने नहीं गया। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। दोपहर में भीषण गर्मी के बीच वह तालाब की ओर घुमने निकला और तालाब पर पंहुचने के बाद नहाने के लिए तालाब में कूद पड़ा। बगल में कृषि कार्य में ब्यस्त किसानों ने किशोर को तालाब में नहाने के लिए कूदते हुए देखा। लेकिन कुछ देर बाद उसे बाहर निकलते नहीं देखा तो डूबने की आशंका हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए डूबे किशोर को बचाने के लिए तत्परता से तलाश शुरू कर दी। कई ग्रामीण तालाब में किशोर को खोजबीन में जूट गये।
काफी मशक्कत करने के बाद भी लोगों के द्वारा छात्र की जान नहीं बचाई जा सकी। काफी प्रयास के बाद डूबे छात्र को बाहर निकाला गया और उसे तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जंहा चिकित्सकों ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रेफरल अस्पताल पंहुची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रामप्रवेश बिंद के दो पुत्रों में मृत छात्र बड़ा था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।