Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कलानी गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में डूबने से स्कूली छात्र की मौत हो गई, मतृ छात्र की पहचान कलानी गांव के निवासी लालबहादुर यादव के पुत्र सनी कुमार के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृत छात्र कलानी विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र बताया गया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि छात्र सनी तालाब में अपने साथियों के साथ नहाने गया था इसी दौरान अचानक वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
उसके अन्य साथी जब नहाकर बाहर निकले तो सनी नहीं दिखाई पड़ा तो डूबने की आशंका में बच्चे शोर मचाने लगे शोरगुल की आवाज सुनकर घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण पंहुच गए, जिसके बाद तलाब में घंटों खोजबीन के बाद मृत छात्र का शव बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया और मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मृत छात्र तीन भाई बताया गया है, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया, इस घटना के बाद गांव में मातम पसर हुआ है।